*वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न*
रायबरेली,4 दिसंबर। कृषि विभाग,उ0प्र0 वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट स्थित बचत भवन में हुई।
बैठक में वाटरशेड विकास घटक के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड सरेनी/लालगंज में 11 माइक्रोवाटरशेड कोड जिसमें 54 ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं। जिसमें पांच वर्षों में 5047.00 हे० क्षेत्रफल उपचारित कर 1110.34 लाख के प्राविधानान्तर्गत आजीविका सम्बर्धन, उत्पादन प्रणाली, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन एवं ग्रामीण सहभागिता के आधार पर कार्यों को कराये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी,उप निदेशक कृषि,उप जिलाधिकारी (वि0/रा0)रायबरेली उपस्थित थे।