75 वें अमृत महोत्सव महापर्व नाग पंचमी पर आर.के. बॉक्सिंग क्लब में किया गया बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
हाटा,, कुशीनगर
आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर आर.के. बॉक्सिंग क्लब सेलिब्रेशन लॉन स्थित प्रांगण में तहसील स्तरीय सब जूनियर व जूनियर बालक ,बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आज नाग पंचमी के महापर्व पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर आयोजन को सफल बनाया।
30 से 32 किलोग्राम भार वर्ग में देव जायसवाल स्वर्ण पदक, कशिश कनौजिया रजत पदक, प्रांजल बरनवाल कांस्य पदक, 34 से 36 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी तिवारी स्वर्ण पदक, शिखा गुप्ता रजत पदक, यशवंत गौड़ कांस्य पदक, 39 से 43 किलोग्राम भार वर्ग में वैष्णवी बरनवाल स्वर्ण पदक, श्रेय गुप्ता रजत पदक, पवन कुशवाहा व ज्योति कुशवाहा कांस्य पदक, 43 से 45 किलोग्राम भार वर्ग में तनु स्वर्ण पदक, शीतल कुशवाहा रजत पदक, 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में संजना चौहान स्वर्ण पदक, कृति रौनियार रजत पदक, 51+ में आलोक नाथ प्रजापति ने स्वर्ण पदक हर्षित चौहान ने रजत पदक अंश पांडे ने कांस्य पदक अर्जित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम बचन सिंह (आर एस एस के जिला कार्यकारिणी सदस्य)विशिष्ट अतिथि धर्मराज गुप्ता , राम रेखा सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), देवेंद्र चौहान ,संदीप बरनवाल ,लक्ष्मण प्रताप राव, शादाब खान (उपाध्यक्ष आरके बॉक्सिंग क्लब),सौरभ चौहान ,सत्यानंद मिश्र (दैनिक संपादक-तहसील प्रभारी) अमरनाथ रौनियार, रणधीर मोदनवाल, घल्लू यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संचालक आर.के बॉक्सिंग क्लब के कोच व सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया ।