रिपोर्ट राघवेंद्र शुक्ल मो,9453559208
*कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण*
*पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।*
*विधान भवन लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का शहीद स्मारक पर किया गया सजीव प्रसारण।*
रायबरेली,15 अगस्त। आज आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के समापन की श्रंखला में 77वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में पूर्ण गरिमामय, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ।
वहीं स्वतंत्रता दिवस तथा “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत वीरों का वंदन अभियान के तहत मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया है। उसके उपरांत राज्यमंत्री ने शीलाफलकम का उद्घाटन किया। तदुपरांत शहीदों के परिवार जनों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह और सॉल देकर सम्मानित किया गया।
राज्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया और उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हम इस शहीद स्मारक स्थल पर एक साथ मिलकर स्वतंत्रता की
77 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं।हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए और उनके द्वारा बताए गए आदर्शों का पालन करना चाहिए।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है की जिस स्थान पर कभी शहीदों ने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया था, आज हम वहां पर स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक के परिसर में हरिशंकरी के पौधे का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, डीएफओ आशुतोष अग्रवाल के अतिरिक्त प्रशासन के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे।