9 शिकायतों में मौके पर एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण

9 शिकायतों में मौके पर एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण

जगतपुर (रायबरेली) – शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन एडीएम राजस्व की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ज्यादातर अधिकारी शिकायत सुनने की समय फोन पर व्यस्त नजर आए।शनिवार को कोतवाली परिसर में एडीएम राजस्व अमित कुमार एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार पांडे तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन शुरू हुआ जिसमें फरियादियों की समस्या सुनने के बजाय अधिकारी फोन व नाश्ते पर व्यस्त रहे।कुल 9 शिकायतें आई जिसमें एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका सभी शिकायतें राजस्व संबंधित रही ।वही शिकायतकर्ता गंगा प्रसाद निवासी कल्याणपुर सुरजई का आरोप है। उनका जमीन पर पटटीदार ने ही कब्जा कर रखा है।पीडित लगातार 15 दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस कार्यवाही करने के बजाय उन्हें धमका कर भगा देती जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा। तहसीलदार ऊचाहार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि 9 शिकायतें कुल आई जिसमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। निस्तारण करने के लिए टीम मौके पर रवाना की जा रही है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम कोतवाल जितेंद कुमार सिंह सतीश कुमार कोमल यादव सुनील कुमार दयाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report