02 टॉप-टेन तथा माफिया अपराधी अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
➡️अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 01 जुलाई 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर 02 टॉप-टेन तथा माफिया अभियुक्तों अमन जायसवाल पुत्र गया प्रसाद निवासी राही थाना मिलएरिया रायबरेली तथा प्रदीप जायसवाल पुत्र परमेश्वर दयाल निवासी अमावां थाना मिलएरिया रायबरेली को कुल 02 अदद अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरुद्ध थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-301,302/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
टॉप-टेन तथा माफिया अमन जायसवाल पुत्र गयाप्रसाद निवासी राही थाना मिलएरिया रायबरेली ।
टॉप-टेन तथा माफिया प्रदीप जायसवाल पुत्र परमेश्वर दयाल निवासी अमावां थाना मिलएरिया रायबरेली ।
*बरामदगीः-*
02 अदद अवैध चाकू ।
*मीडिया सेल रायबरेली*