शंकरपुर माइनर को सीधे शारदा सहायक नहर से जोड़ा जाय ….. राकेश राना
कांग्रेस नेता ने एक दर्जन गांवों का दौरा करके सुनी जन समस्या
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – कांग्रेस से जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया लोगों से मुलाकात की तथा लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी। क्षेत्र के दौलतपुर शंकरपुर पूरे नंदन का पुरवा शिवगंज , उमरी सिंघापुर भटौली आदि गांव में लोगों ने जिला पंचायत सदस्य से सड़क निर्माण कराए जानें की मांग की , सिंघापुर स्कूल से पूरे बेढ़नीया, पुरे अड्डा से नवी का पुरवा, खरू से पुरे नंदन होते हुऐ नवी का पुरवा, दौलतपुर से चिरई का पुरवा शिवगंज पूरे लालू आदि गावो को डामर रोड से जोड़े जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई , ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य ने कहा क्षेत्र की समस्याएं मुझे पता है और मैं इन सब के लिए प्रयास कर रहा हूं जल्दी ही ने कुछ गांव में सड़कें पीडब्ल्यूडी से पास कराई गई है और शीघ्र ही उनका निर्माण कार्य होगा। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि शंकरपुर माइनर को सीधे शारदा नहर से जुड़े जाने के लिए भी लगातार पत्राचार किया जा रहा है । नहर सीधे जुड़ गई तो जमोड़ी और सिंगापुर के लोगों के खेतों को पानी मिलने लगेगा। जिला पंचायत सदस्य राकेश राना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो । और लगातार संघर्ष करके प्रदेश सरकार से आदरणीय सोनिया गांधी जी सांसद जी से व केंद्र सरकार से व जिला पंचायत के जरिए पूरे जिला पंचायत क्षेत्र को विकसित किया जाएगा आने इसी साल में बहुत कुछ काम धरातल पर दिखाई पड़ेंगे । उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सड़कें श्रीमती सोनिया गांधी जी सांसद के सहयोग से क्षेत्र में निर्माणाधीन है तमाम सड़के नाला जिला पंचायत द्वारा प्रगति पर है , 2 ओपन जिम का काम भी प्रगति पर है , श्रीमती सोनिया गांधी जी जो हमारी सांसद हैं उन्होंने रायबरेली के विकास की एक नई गाथा लिखी है एम्स जैसा संस्थान आज रायबरेली के लिए वरदान साबित हो रहा है आज हजारों एम्स में काम कर रहे हैं और हजारों लोगो का रोज इलाज किया जा रहा है , आने वाले कल में अगर कांग्रेस की सरकार केंद्र बनी एक बड़ा प्रोजेक्ट जगतपुर में लाया जाएगा।। निश्चित रूप से जगतपुर में बहुत समस्याएं हैं और इन समस्याओं के निराकरण से ही लोगों का जीवन स्तर सही होगा । जिसके लिए अनवरत प्रयास जारी है , साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, उमेश तिवारी रामराज वर्मा सुभाष यादव देवनाथ यादव राजकुमार पाल आदि लोग रहे।