सांप के काटने से दिहाडी श्रमिक की हुई मौत
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज बिक्र फील्ड उड़वा पर छत्तीसगढ़ से काम करने आए एक दिहाड़ी श्रमिक को सर्प ने डस लिया जिसके चलते वह गंभीर हो गया पत्नी व अन्य मजदूरों द्वारा जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
सोमवार को चतुर्भुज बिक्र फील्ड उड़वा में दिहाड़ी श्रमिक नारायण पुत्र सुखराम उम्र 45 वर्ष निवासी रुपापाली थाना बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ को अपनी झोपड़ी में सर्प ने डस लिया जिससे वह थोड़ी देर में बेहोश हो गया पत्नी व अन्य मजदूरों द्वारा उसे आनन-फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी धर्मवती ने बताया है कि वह छत्तीसगढ़ से आकर यहां पर ईट भट्ठा पर ईट की पथाई करने का कार्य शुरू करना था। लेकिन आज इतना बड़ा हादसा हो गया है। मृतक की दो बेटी एक बेटा है। पुनीता पूजा चंद्रमणि है। पति की मौत के बाद परिवार पर संकट आ गया है अब तो रोजी रोटी के लिए भी मुश्किल हो जाएगा।
जब इस बाबत सीएससी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक बिहारी श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको जहरीले जंतु ने डस लिया था।जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।