आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के साथ उपनिरीक्षक ने संभाली कमान

आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के साथ उपनिरीक्षक ने संभाली कमान

जगतपुर रायबरेली – उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़रिया गांव मजरे साईं के खेत में आग लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने किसानों की मदद करने के लिए। 

आग पर काबू पाने के लिए उपनिरीक्षक कपिल चौहान अपनी टीम के साथ खेत में कूद पड़े। ताकि आग से फसल को बचाया जा सके। पुलिस के जवानों ने इसी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया। यूपी पुलिस के जवानों ने इंसानियत की जो मिसाल पेश की है। उसकी खूब सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि पक्का यह पुलिस के जवान किसी किसान के बेटे हैं। और यह किसानों की मेहनत को अच्छी तरह जानते हैं।

 

 वायरल हो रही दो तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि खेतों में आग लगी हुई है। उसकी लपेटे बढ़ती जा रही है। जिसमें एक पुलिस का जवान हाथ में बाल्टी लिए हुए आग से बचाने की कोशिश कर रहा है। दूसरी तस्वीर में जवान गेहूं की खड़ी फसलों के बीच हाथ में हरी डाल लेकर आग से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जनपद रायबरेली में किसानों की फसलों में आग लग गई। उसी दौरान की सराहनीय तस्वीर वायरल हो रही है।

संवाददाता रायबरेली दीपक कुमार

Bureau Report
Author: Bureau Report