ऊंचाहार-झोलाछाप के यहा हो रहा था गर्भपात , हालत बिगड़ने पर सड़क पर छोड़ा , गर्भवती की हुई मौत

ऊंचाहार-झोलाछाप के यहा हो रहा था गर्भपात , हालत बिगड़ने पर सड़क पर छोड़ा , गर्भवती की हुई मौत

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । पूरे क्षेत्र में गली गली गर्भपात केंद्र चल रहे है , स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों की आंखे बंद है , जिसका फायदा उठाकर झोलाछाप गरीबों को बहलाकर उनके जीवन से खेल रहे हैं ।

 

 

इसका ताजा उदाहरण शनिवार की रात सामने आया । जहां गर्भपात करा रही झोलाछाप महिला मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे पति के साथ भेजा और उसका पति उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया । जिससे महिला की मौत हो गई है ।

 

घटना क्षेत्र के बहेरवा चौराहा के पास स्थित गर्भपात केंद्र सावित्री महिला क्लीनिक का है । यहां पर अरसे से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता रहा है ।इसका संचालन एक अकुशल महिला करती है । क्षेत्र के गांव डिडौली निवासी शिवकेश की पत्नी को शनिवार की दोपहर इस केंद्र में भर्ती कराया गया था । बताया जाता है कि उसे सात माह का गर्भ था ।

 

जिसका गर्भपात कराने के लिए उसे लाया गया था । गर्भपात की राशि साढ़े छह हजार तय हुई थी । महिला को गर्भपात की दवा दी गई , किंतु भ्रूण काफी बड़ा होने के कारण उसे नष्ट नहीं किया जा सका और शनिवार की रात उसकी हालत काफी खराब हो गई । जिसके बाद केंद्र संचालिका का पति जो खुद ई रिक्शा चालक है , उसने मरीज को अपनी ई रिक्शा पर बैठाया और सीएचसी ले जा रहा था । बताते हैं कि महिला की रास्ते में ही मौत हो गई थी , जिसके कारण केंद्र संचालिका का पति सीएचसी गेट पर ही उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया । बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।मृतका के भाई शैलेश ने केंद्र संचालिका पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है । उधर सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल को मामले की जानकारी ही नहीं है । उनका कहना है कि शिकायत मिली तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।

Bureau Report
Author: Bureau Report