सड़क बनी तालाब, खतरे में सफर, प्रशासन मौन
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर, रायबरेली – लगभग दो माह से आधा दर्जन गांव और कस्बे के निवासी जलभराव की समस्या से परेशान हैं। एनएचआई के अधिकारियों ने नाले को पाटकर जगतपुर बाईपास सड़क का निर्माण करवाया, जिसके कारण नाले से निकलने वाला पानी डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर भर गया। अब यह पानी 1 फीट ऊंचाई तक तालाब का विकराल रूप ले चुका है, जिससे ग्रामीणों और कस्बे वासियों को आने-जाने में गड्ढों और पानी से संघर्ष करना पड़ रहा है। लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले के बंद होने से किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नष्ट हो गई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जलभराव के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, और बच्चों व बुजुर्गों को सफर के दौरान खास परेशानी हो रही है। साथ ही, कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा है कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो बड़े आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।