सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में मानव के कर्मों पर हुआ चिंतन

सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में मानव के कर्मों पर हुआ चिंतन

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सत्संग की अध्यक्षता महात्मा बसन्त सिंह जी ने की। उन्होंने साध संगत को संबोधित करते हुए कहा, “मानव के कर्मों से ही धरती का स्वरूप बनता और बिगड़ता है। यह दुनिया प्रेम, दया, और सद्भावना से स्वर्ग बन सकती है, जबकि दुराचार और दुर्भावना इसे नर्क बना देते हैं। जब हम सम दृष्टि और सन्तमति को धारण कर लेंगे, तो प्यार ही हर ओर बरसेगा और वैर की कोई जगह नहीं रहेगी।”

 

उन्होंने सन्त हरदेव जी के संदेश को साझा करते हुए कहा, “मिलवर्तन और सद्भाव से हम संसार को सुखी बना सकते हैं। सन्तों ने सदियों से मानवता को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। सत्य के साथ जुड़े कर्म ही हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं।”

 

इस अवसर पर महात्मा शिव मूर्ति, जगन्नाथ, श्याम लाल, रतिपाल, संजय कुमार सिंह, दर्शन कुमार सहित अन्य महात्माओं और बहनों ने भी उपस्थिति दर्ज की।

Bureau Report
Author: Bureau Report