दीपावली पर बच्चों में खेलकिट और ड्रेस वितरण, सम्मानित सदस्यों को मिष्ठान भेंट
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर, रायबरेली – दीपावली के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधान और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अमरेश सिंह ने गांव के बच्चों और सम्मानित सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन में बच्चों को खेलकिट और ड्रेस वितरित की गई, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने खेलकिट और ड्रेस को दीपावली का अनमोल उपहार बताया और अपनी खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर अमरेश सिंह ने कहा, “बच्चों को खेलकिट और ड्रेस देने से उनकी खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।” उन्होंने इस पहल से बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम में गांव के प्रतिष्ठित नागरिक, जैसे सूर्यपाल दीक्षित, रविंद्र, इंद्रजीत सिंह, शिवांकित प्रताप सिंह, शिवम, प्रेम कुमार, अरविंद, रामबली, हरीश चंद, रूपेंद्र, सुरेश कुमार, रविंद्र चौरसिया और वासुदेव चौरसिया उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अमरेश सिंह की इस पहल की सराहना की।
इसके साथ ही, दीपावली के इस खास अवसर पर अमरेश सिंह ने उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों को मिष्ठान भी भेंट किया। सदस्यों ने अमरेश सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन गांव में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।