सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए बरगदहा तक सड़क अत्यंत खराब हो गई थी, और चलने लायक नहीं बची थी। सड़क में गड्ढे थे, और गड्ढों में सड़क थी, ऐसा हाल था कि पता ही नहीं चलता था। 20 वर्षों बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। यह सड़क लगभग 20 वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा बनाई गई थी, लेकिन समय के साथ इसकी हालत बहुत खराब हो गई थी।
जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि यह सड़क पहले जिला पंचायत द्वारा बनाई गई थी, जो अब बहुत खराब हो चुकी थी। ग्रामीणों को इस सड़क से भारी परेशानी होती थी। इसी सड़क से अस्पताल मरीज जाते थे, पावर हाउस में लोगों का आना-जाना लगा रहता था और साथ ही प्रसिद्ध झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों को भी कठिनाई हो रही थी। सड़क के पुनर्निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, और 26 सितंबर 2024 को जिला पंचायत में एक प्रस्ताव सड़क के निर्माण के लिए दिया गया, जिसे जिला पंचायत ने स्वीकृति दे दी और निर्माण कार्य शुरू हो गया।
ग्राम प्रधान टाघन इंद्रजीत पांडे, बरगदहा गांव के निवासी राकेश त्रिपाठी, लालू यादव, छगालाल पाल, शिवश्याम पाल, पंकज मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की है। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि क्षेत्र की जितनी भी सड़कें जिला पंचायत द्वारा पहले बनाई गई हैं, उनके पुनर्निर्माण का प्रयास जारी है, और शीघ्र ही अन्य सड़कों पर भी काम शुरू होगा।