25 साल की महिला ने एक साथ 9 बच्‍चों को दिया जन्‍म, सभी हैं स्‍वस्‍थ

25 साल की महिला ने एक साथ 9 बच्‍चों को दिया जन्‍म, सभी हैं स्‍वस्‍थ

 

एक साथ 9 बच्‍चों का जन्‍म होना और इनका जीवित रहना अपने आप में दुर्लभ मामला है. आमतौर पर जन्‍म से संबंधित जटिलताओं के चलते ऐसे बच्‍चे जीवित नहीं रह पाते हैं.

25 साल की महिला ने एक साथ 9 बच्‍चों को दिया जन्‍म, सभी हैं स्‍वस्‍थ
हालिमा सिसे नाम की महिला ने इन 9 बच्‍चों को मोरक्‍को में जन्‍म दिया

खास बातें

माली की हालिमा सिसे की मोरक्‍को में हुई डिलीवरी
सरकार ने विशेषज्ञ केयर के मद्देनजर भेजा था वहां
जन्‍मे बच्‍चों को पांच लड़कियां हैं और चार लड़के
माली की एक 25 वर्ष की महिला ने एक साथ नौ….जी हां 9 बच्‍चों को जन्‍म दिया है. यह संख्‍या डॉक्‍टरों ओर से स्‍केन में डिटेक्‍ट किए गए बच्‍चों की संख्‍या से दो अधिक हैं. स्‍कैन के दौरान महिला के गर्भ में सात बच्‍चों के होने की ही पुष्टि हुई थी. India best news live की खबर के अनुसार, हालिमा सिसे नाम की महिला ने इन 9 बच्‍चों को मोरक्‍को में जन्‍म दिया. माली सरकार ने विशेषज्ञ केयर के मददेनजर महिला को वहां भेजा था.पश्चिमी अफ्रीका के देश माली के डॉक्‍टर हालिमा और उसके बच्‍चों की ‘जिंदगी’ को लेकर चिंतित थे, ऐसे में माली की सरकार ने दखल दिया था और महिला को मोरक्‍को भेजने का फैसला किया था. महिला के पति ने India best news live से बातचीत में कहा, ‘मैं खुश हूं, बहुत….बहुत खुश. मेरी पत्‍नी और बच्‍चे (पांच लड़कियां और चार लड़के) अच्‍छे से हैं।

Bureau Report
Author: Bureau Report