अयासपुर डीही जरौला-तिराहा पर भूमिधरी जमीन पर किए गए निर्माण को गिराने पहुंचा पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन पीड़ितों ने किया विरोध

अयासपुर डीही जरौला-तिराहा पर भूमिधरी जमीन पर किए गए निर्माण को गिराने पहुंचा पुलिस बल के साथ तहसील प्रशासन पीड़ितों ने किया विरोध

रायबरेली – राही ब्लॉक के सदर तहसील के अधिकारी सरकार की मंशा पर लगाया रहे पलीता भूमिधरी जमीन पर निर्माण को विपक्षी से मिलकर बाउंड्री गिराने की मंशा से राजस्व के साथ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा जिस पर पीड़ितों ने प्रशासन का विरोध किया और डीएम से शिकायत किए जाने की बात कही। आपको बता दे कि आज दिनांक 8 जून 2024 दिन शनिवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अयासपुर डीही जरौला तिराहा पर यहां के रहने वाले सुंदरलाल पुत्र शीतल दिन प्यारे पुत्र शक्ति दीन सहित अन्य पीड़ितों ने बताया कि वह अपनी भूमिधरी गाटा संख्या 148 पर अपनी बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहे हैं जिसको लेकर विपक्षी गिरीश ललित अवधेश जायसवाल सतीश जायसवाल पुत्र गढ़ माता प्रसाद गलत तरीके से शिकायती पत्र देकर जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने उनकी बाउंड्री वाल को गिरवाने पहुँचा था सुंदरलाल ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की जाएगी इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस बल को विरोध का सामना भी करना पड़ा महिलाओं ने बताया कि वह अपने तीन विस्वा की भूमि धरी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं जिसका उक्त जमीन से विपक्षी का कोई लेना-देना नहीं है फिर भी फर्जी तरीके से शिकायत करते हैं

Bureau Report
Author: Bureau Report