अवैध कब्जे दारों से 25 बीघा जमीन कराई गई मुक्त बनेगी बड़ी गौशाला एसडीएम
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – धूता ग्राम सभा में 150 मवेशियों की क्षमता वाली गौशाला का निर्माण सरकार द्वारा पूर्व में करवाया गया था। बेसहारा मवेशियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसडीएम ऊंचाहार द्वारा गौशाला के पास 25 बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों का कब्जा मुक्त करके 10 बीघे पर गौशाला बनाए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी जगतपुर को निर्देश दिया।
रविवार को एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसडीएम ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता के साथ राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ धूता गांव पहुंची गौशाला के पास अवैध रूप से ग्राम सभा की भूमि को कब्जा करने वालों की पैमाइश कराई गई। इसमें 25 बीघे जमीन पर पूरे लोनियन गांव निवासी राधेश्याम,
गऊदीन, रामबरन, कुवर बहादुर, छेदीलाल द्वारा अवैध कब्जाकर के सरसों की फसल बोई गई थी। एसडीएम ऊंचाहार द्वारा सरसों की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर कब्जा मुक्त कराया गया।
एसडीएम ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्र ने बताया है। कि 10 बीघा भूमि पर बड़ी गौशाला का निर्माण कराया जाएगा शेष 15 बीघा भूमि पर चहरदीवारी बनाकर चरागाह के रूप में संरक्षित किया जाएगा। बड़ी गौशाला के निर्माण से बढ़ती हुई आवारा मवेशियों की संख्या से किसानों को निजात मिलेगी गौशाला बनाए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी हरिश चंद गुप्ता को निर्देशित किया गया। इस मौके पर गदागंज थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ग्राम प्रधान बलराम यादव , अमर सिंह यादव, शंकर सैनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।