ऊंचाहार-छुट्टा मवेशियों ने नष्ट कर दी तीस बीघे फसल , अक्रोशित ग्रामीणों ने बारात घर में बंद कर दिए मवेशी
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार , रायबरेली । मवेशियों के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । एक रात में छुट्टा मवेशियों ने तीस बीघा धान की फसल को नष्ट कर डाला । आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को बारात घर में बंद करके अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की है ।
इस समय गांव गांव छुट्टा मवेशी आतंक मचाए हुए है । खेतों में फसल खड़ी है , अन्य स्थानों पर पानी भरा हुआ है , ऐसी दशा में छुट्टा मवेशी गांव की गलियों से लेकर सड़क तक फैले हुए है । क्षेत्र के रामसांडा गांव के पास शनिवार की रात सैकड़ों की संख्या में मवेशियों ने जमकर उत्पात मचाया । पूरी रात मवेशी घूम घूम कर खेतों में खड़ी फसल को चट करते रहे और किसान पूरी रात उन्हे अंधेरे में खदेड़ते रहे । रविवार की सुबह जब उजाला हुआ तो आसपास के खेतों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी । इसके बाद ग्रामीण अक्रोशित हो गए , और ग्रामीणों ने मिलकर मवेशियों को एकत्र करके उन्हे गांव के बारातघर में बंद कर दिया । उसके बाद ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान गांव के शैलेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, विनय, इंद्र बहादुर सिंह, राजेश सिंह, बलराम तिवारी सतीश, हरिकेश, कन्हैया लाल, गुलाब, राम अवधेश, मुन्ना तिवारी, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्यकांत आदि मौजूद थे ।