ऊंचाहार-ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत,,,,

ऊंचाहार-ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत,,,,

रिपोर्ट-सागर तिवारी

 

ऊंचाहार/-ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
नगर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर सनी 22 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी सहावपुर मजरे कल्यानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक प्लेटफार्म पर बैठा हुआ था तभी अचानक ट्रेन आ गई जिसके आगे वो कूद गया है।

 

 

मौके पर आरपीएफ व जीआरपी ने पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।जिसके बाद जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था,उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
जीआरपी चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Bureau Report
Author: Bureau Report