ऊंचाहार-रेलवे ट्रैक से अंडर पास में गिरकर सांड की हुई मौत , आवागमन बाधित

ऊंचाहार-रेलवे ट्रैक से अंडर पास में गिरकर सांड की हुई मौत , आवागमन बाधित

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । रेलवे अंडर पास के अन्दर ऊपर रेलवे ट्रैक से एक सांड गिर गया , जिससे उसकी मौत हो गई । अंडर पास के बीच रास्ते में मृत सांड पड़ा होने से आवागमन बाधित है । लोग कई किमी घूमकर दूसरे रास्ते से आवागमन कर रहे है ।

मामला ऊंचाहार कानपुर रेलखंड के नजनपुर गांव के पास बने अंडर पास का है । रविवार को इस अंडर पास के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक सांड चढ़ा हुआ था । ग्रामीणों ने बताया कि वह अनियंत्रित होकर ट्रैक से फिसला और सीधे अंडर पास के अन्दर बीच रास्ते में गिर गया । कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई । अंडर पास के अन्दर बीच रास्ते में मृत सांड पड़ा होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है । सोमवार को सांड के शव से दुर्गंध आनी शुरू हो गई है , जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है । अंडर पास से आवागमन बाधित होने से दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित है ,

 

 

ग्रामीण कई किमी घूमकर दूसरे रास्तों से आवागमन कर रहे है । इस बारे में रेलवे के जिम्मेदार ग्रामीणों की सुन नहीं रहे है । ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से भी संपर्क किया है , किंतु सांड का शव अभी तक नहीं उठाया गया है । मुंडीपुर गांव निवासी नीरज त्रिपाठी ने बताया कि रास्ते में अंडर पास के अन्दर सांड का शव पड़ा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दोपहिया वाहन यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करके आवागमन कर रहे हैं ।

Bureau Report
Author: Bureau Report