15 दिवस पूर्व दिए गए निर्देश के अनुरूप व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर जताई नाराजगी कहा एक सप्ताह में पूरा करें टास्क
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)अनूपपुर/25 फरवरी 2023/
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट का पुनः मुआयना किया इसके पूर्व उन्होंने 15 दिवस पूर्व कलेक्ट्रेट भवन तथा यहां संचालित कार्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए थे निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं होने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नाराजगी जताई और कहा कि एक सप्ताह में दिए गए टास्क के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं
भ्रमण के दौरान संयुक्त कलेक्टर अंजलि द्विवेदी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एन.के. परते एसडीओ द्विवेदी कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक राकेश सोनी नाजिर विनोद पटेल स्टेनो राकेश केवट कलेक्ट्रेट सहभागिता समिति की मंजूषा शर्मा सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित रहे कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण के दौरान साफ सफाई, रिसेप्शन कक्ष में विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा उससे संबंधित आवेदन प्रारूप रखने व कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों के कक्ष क्रमांक की जानकारी, लोगों को सरलता पूर्वक जानकारी देने के लिए नक्शा (मैप )रखने तथा जन सुनवाई के दौरान एनसीसी, एनएसएस या कॉलेज के विद्यार्थियों को लोक सेवा की गतिविधियों से परिचित कराने के उद्देश्य से वॉलिंटियर्स के रूप में सेवाएं लेने, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट, जॉब चार्ट, कॉरीडोर में डस्टबिन रखने, पेयजल के लिए वाटर कूलर की स्थापना, प्रकाश की माकूल व्यवस्था, आगंतुकों के लिए बैठक व्यवस्था, स्वच्छता परिसरों की नियमित अंतराल में साफ-सफाई, नलो व वाशबेसिन का बेहतर संधारण पुराने रिकार्डों का संयुक्त रिकॉर्ड रूम में विभाग बार संधारण, कार्यालयों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश देते हुए एक सप्ताह में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।