पत्रकारिता के साथ समाजसेवा जिनका कोई नहीं , वहां पहुंच रहे सर्वेश

पत्रकारिता के साथ समाजसेवा

जिनका कोई नहीं , वहां पहुंच रहे सर्वेश

ऊंचाहार (रायबरेली) फुटपाथ के किनारे बैठे बेसहारा लोग हो इधर उधर घूमकर भीख मांग रहे गरीब हो , इन सबके के इस समय इस ठंडी में सर्वेश त्रिपाठी मददगार साबित हो रहे है ।
ऊंचाहार क्षेत्र के रामचंद्र पुर गांव निवासी युवा पत्रकार सर्वेश त्रिपाठी समय समय समाजसेवा के ऐसे कार्यों को अंजाम देते है , जो दूसरों के लिए मिसाल बन जाती है । लाक डाउन के दौरान उन्होंने भूखे बंदरो को आहार देकर बड़ा पुनीत कार्य किया था । अब जब कड़ाके की ठंड शुरू हुई है तो इनका दिल एक बार फिर उन बेसहारा लोगों के लिए द्रवित हुआ है जिनका कोई नहीं है । सर्वेश त्रिपाठी समाचार संकलन में जब क्षेत्र में निकलते है तो इन्हे जहां भी कोई लाचार , गरीब दिखाई देता है तो उसको एक कम्बल जरूर देते है । इनके इस कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में है । निजी संबंध व निजी श्रोतों से कम्बल की व्यवस्था करके इन्होंने गोकना गंगा घाट के संतों , भीख मांगने वाले भिखारियों , कल्याणी , कुटी , रतापुर आदि गांवों में जाकर ऐसे लोगों को कम्बल दिया है , जो वृद्ध , लाचार व गरीब है ।

Bureau Report
Author: Bureau Report