बी.एससी. (कृषि) छात्रों का केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान (CIMAP), लखनऊ में शैक्षिक भ्रमण
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – पंचशील महाविद्यालय, इटौरा बुजुर्ग, रायबरेली के बी.एससी. (कृषि) सप्तम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का समूह एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान (CIMAP), लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, लखनऊ में छात्रों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुगंधित एवं औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सुगंधित और औषधीय पौधों की प्रजातियों को देखा और उनके गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने ऐसे शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उनकी अनिवार्यता पर जोर दिया। इस भ्रमण कार्यक्रम में श्री प्रेमशंकर और श्री राम गोपाल (प्रवक्ता) ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उनके कुशल निर्देशन में यह एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।