मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

रिपोर्ट/दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – संत निरंकारी सत्संग भवन में एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साध संगतो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

 

बुधवार को संत निरंकारी सत्संग भवन में एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा संजू ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया और रक्तदान शिविर में 50 से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। महात्मा दीप नारायण शुक्ला ने कहा मानवता के मसीहा बाबा गुरचरण सिंह की पावन स्मृति में इस दिन संत निरंकारी मिशन पूरे देश में रक्तदान शिव के साथ मानवता एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम श्रद्धालु भक्तों का रक्तदान करवाया महात्मा ने कहा युग परिवर्तन बाबा गुरबचन सिंह अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने ब्रह्म ज्ञान की दिव्या ज्ञान द्वारा मानव को मानव से जोड़कर प्रेम और मिठास की सदा बहने वाली निर्मल धारा को प्रभावित कर हृदय में अपना स्थान बनाया है। और सभी के हृदय परिवर्तित कर एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया तथा दहेज प्रथा मुक्त नशा मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा दिया शरीर रूप से उनके ना रहने पर सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने बदले की भावना से नहीं बल्कि क्षमा भाव से जीवन जीने की प्रेरणा दिया था।

 

और कहा था। दहेज प्रथा मुक्त नशा मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा दिया शरीर रूप से उनके ना रहने पर सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने बदले की भावना से नहीं बल्कि क्षमा भाव से जीवन जीने की प्रेरणा दिया था। और कहा था रक्त नाडियों में बहे नालियों में नहीं तब से लेकर आज तक मानव एकता दिवस के दिन रक्तदान किया जा रहा है। इस मौके पर ब्रांच प्रबंधक एवं ज्ञान प्रचारक मुखी बसंत लाल संजय श्रीवास्तव दीपक गुप्ता शिव मूर्ति शिवकुमार शुक्ला सहित 50 लोगों ने रक्तदान किया।

Bureau Report
Author: Bureau Report