*यूँ ही नहीं कोई दिनेश प्रताप सिंह बन जाता – बसन्त सिंह बग्गा*

*यूँ ही नहीं कोई दिनेश प्रताप सिंह बन जाता – बसन्त सिंह बग्गा*

रायबरेली, 17 अगस्त, 2021!

‘‘अपने जीवन में जो इसे अपनाता है, वही मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है, संघर्ष ही वह हथियार है, जो एक इन्सान को उसकी पहचान दिलाता है’’ उक्त पंक्तियाँ उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने डलमऊ बाईपास निर्माण को लेकर एम.एल.सी. दिनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन देने के उपरान्त कही। श्री बग्गा ने बताया कि एम.एल.सी. दिनेश प्रताप सिंह ही सही मायने में व्यापारियों के सच्चे हितैषी हैं, इसके पूर्व भी मेरे द्वारा जब भी व्यापारियांे की समस्याओं से अवगत कराया गया तो उनके द्वारा बगैर वक्त गवाएँ अविलम्ब शिकायत का निराकरण यथासम्भव किया गया। श्री बग्गा ने कहा कि आज एम.एल.सी. की पहचान उनके संघर्षो की बदौलत है, हमें पूर्ण विश्वास है कि डलमऊ के व्यापारियों, स्थानीय निवासियांे की समस्याओं का निराकरण अवश्य करायेंगे। एम.एल.सी. ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रामगोपालवैश्य, रानू शर्मा, संदीप मिश्रा, अरविन्द अग्रवाल, पुरूषोत्तमशुक्ला, सीताराम कौशल, दिनेश मौर्या आदि लोग रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report