राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
(21जनवरी2021 से 20 फरवरी 2021) के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में आज दिनाँक 09फरवरी2021 को नोएडा बस एसोसिएशन के सहयोग से एक सड़क-सुरक्षा जागरूकता संबंधी कार्यशाला एवं निजी वाहन ऑपरेटर/चालकों/परिचालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
यह आयोजन सेक्टर 40 स्थित प्रीत मंच के भवन में किया गया। इस अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में वीडियो व ऑडियो एवं संवाद पद्धति के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व चुनातियों के बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिल दीक्षित ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर चौराहे पर बाएं साइड यू टर्न को चौराहे से करीब 100 मीटर पहले बनाने पर जोर दिया , जिससे ट्रैफिक जाम की समस्याएं काफी हद तक कम होगी। श्री अशोक चौहान ने बताया कि नोएडा को बसाने में बस संचालकों का अहम योगदान रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा शहर में जो ट्रांसपोर्ट नगर बताया गया है,उसमे बस ऑपरेटरर्स का अतुलनीय योगदान है, ऐसी जानकारी उनके द्वारा दी गई।
नोएडा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसका परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)अजय मिश्रा व प्रशान्त तिवारी ने जनपद में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रयासों और भावी चुनातियों के समाधान के संबंध में अपने विचार रखे और बस ऑपरेटर्स को इसमें सहयोग के लिए प्रेरित भी किया।
इस कार्यशाला में यातायात निरीक्षक नोएडा आशुतोष सिंह व यातायात उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने भी यातायात के नियमों के पालन और उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों से सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से लेने की अपील की।
इस कार्यक्रम के दौरान हसन सैयद, महिंद्रा लॉजिस्टिक लि. के सहयोग से आयोजित नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 51 से अधिक चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)प्रशांत तिवारी व अजय मिश्रा, यात्री कर अधिकारी डॉ ज्योति मिश्रा,यातायात निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ व आशुतोष सिंह के साथ-साथ जनपद के अन्य यातायात उप निरीक्षक भी उपस्थित रहे। इस मौके पर नोएडा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धूपर, महासचिव अनिल दीक्षित, पी.एस. चौधरी,कौशल अग्रवाल ,संजय नंबरदार, आलोक सिंह, अशोक चौहान,वी.के.सोनी,विनोद जी समेत चालक/परिचालक मौजूद रहे।