राहुल का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, मां और बहन हुईं बेहोश

राहुल का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, मां और बहन हुईं बेहोश

रिपोर्ट/ दीपक कुमार 

जगतपुर रायबरेली – थाना क्षेत्र के कूड गांव के रहने वाले राहुल की मारपीट के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मां की तहरीर पर एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

कूड गांव निवासी राहुल को लक्ष्मणपुर रेलवे फाटक के पास संदीप और उसके चार अज्ञात साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जगतपुर सीएचसी ले गए, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।

 

इसके बाद, राहुल की मां लाली ने थाने में तहरीर दी, जिसमें संदीप निवासी कुमेदान का पुरवा और चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां लाली, बहनें आंचल और पूनम, तथा भाई अजय और अतुल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

 

राहुल ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका बड़ा भाई राम गुलाम गुजरात में रहकर दैनिक मजदूरी करता है। राम गुलाम के घर न पहुंचने के कारण राहुल का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।

Bureau Report
Author: Bureau Report