विद्यालयों को 8:30 घंटा किए जाने का मुद्दा सदन मेंशिक्षक नेता ने उठाया

विद्यालयों को 8:30 घंटा किए जाने का मुद्दा सदन मेंशिक्षक नेता ने उठाया

आज विधान परिषद में संगठन के माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी नेता शिक्षक दल एवं श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी ने नियम 110 के तहत विद्यालय समय 8:30 घंटा किये जाने के शासनादेश का पुरजोर तरीके से सदन में उठाया तथा मजबूती के साथ अपने पक्ष को प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी एक्ट को शासनादेश से सुपर सीट नहीं किया जा सकता है । इस शासनादेश से हमारे शिक्षक आहत हैं, परेशान हैं , अपनी पीड़ा से हमें वे बार-बार अवगत करा रहे हैं।

नेता सदन उपमुख्यमंत्री / शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी ने अपना पक्ष रखते हुए आप लोगों द्वारा जो काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया जा रहा है , इसे संज्ञान में लेते हुए सदन में कहा शिक्षक को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य नहीं करना चाहिए। विद्यालय में केवल आठ पीरियड ही चलेंगे ।नियमानुसार एक शिक्षक को जितने पीरियड पढ़ाना चाहिए वही पढ़ाएंगे ।इसका प्रतिवाद करते हुए मा• सुरेश कुमार त्रिपाठी नेता शिक्षक दल ने कहा मान्यवर पीरियडऔर घंटा में अंतर है। विद्यालय 8 पीरियड चलेगा, इससे मैं भी सहमत हूं ।लेकिन विद्यालय का समय 8 घंटे होगा यही एक्ट विरोधी है। जिसका हमारा संगठन और हमारे शिक्षक बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।

जवाब में नेता सदन ने कहा कि आप इसमें जो संशोधन चाहते हैं वह हमें दे दें, मैं उसे देखूंगा।

सम्मानित साथियों केवल एक दिन आप सभी ने काली पट्टी बांधकर शासनादेश का विरोध किया उसका असर सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा नेता सदन अपना पक्ष जब सदन में रख रहे थे तो परेशान से लग रहे थे। यदि आप सबका इसी प्रकार पुरजोर विरोध 25 अगस्त तक चलता रहा तथा 25 अगस्त का धरना सफल रहा तो निश्चित रूप से सरकार पर दबाव बनेगा और हम लोग सफलता की ओर अग्रसर होंगे

अतः आप सबसे विनम्र निवेदन के साथ अपील है कि काली पट्टी बांधने का कार्य 25 अगस्त तक निरंतर चलता रहे ।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।अन्यथा की स्थिति में सरकार हमें बंधुआ मजदूर बनाकर ही छोड़ेगी। अतः मैं पुनः आपसे अपील करता हूं कि प्रत्येक दिन विद्यालय में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करें और अंतिम वादन में एकत्रित होकर नारे लगाते हुए अपनी फोटो माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली के ग्रुप में डालने की कृपा करें।

विश्वास है कि आप सभी अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतेंगे।

ओ• पी•शर्मा-अमर रहें! शिक्षक संघ जिंदाबाद

क्रांतिकारी अभिवादन के साथ।

 

जगजीवन प्रसाद शुक्ल

मंडलीय मंत्री

राकेश कुमार मिश्र अध्यक्ष

शैलेश कुमार बाजपेई मंत्री

नन्हे लाल कोषाध्यक्ष

 

प्रेम चन्द भारती (व्यूरो चीफ)

रायबरेली

Bureau Report
Author: Bureau Report