सतगुरु परमात्मा का ज्ञान देकर, हमें जीवन में सत्य को अपनाने और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की शिक्षा मिलती है:संजय सिंह
रिपोर्ट/दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – आपके द्वारा लिखे गए विवरण में कोई स्पष्ट त्रुटि नहीं है, लेकिन इसे और भी संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाने के लिए निम्नलिखित संपादन किया।
सन्त निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में बुधवार को सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महात्मा संजय कुमार सिंह जी ने की। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुषों की संगत से मानव जीवन आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होता है। सतगुरु परमात्मा का ज्ञान देकर, हमें जीवन में सत्य को अपनाने और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की शिक्षा मिलती है।
महात्मा जी ने आगे कहा कि संत-महापुरुष दिखावे से परे होते हैं, और वे हमेशा विनम्रता और प्रेम का व्यवहार करते हैं। भक्ति का एक प्रमुख तत्व है।भेदभाव मिटाकर सभी के प्रति समर्पित रहना। भक्ति न केवल स्वयं को सुकून देती है, बल्कि दूसरों को भी शांति प्रदान करती है। भक्तजन निश्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
इस अवसर पर ब्रांच प्रबंधक ज्ञान प्रचारक महात्मा बसंत लाल जी, तारा चंद्र जी, रती पाल जी, सुरेंद्र कुमार जी, राम सुमेर जी, राम नरेश जी, बहन वंदना जी, उषा जी, गंगा देई जी, रेखा जी, कमला जी, और कर्मावती जी सहित साध-संगत उपस्थित रही।