सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सत्संग कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट/ दीपक कुमार
जगतपुर रायबरेली – सन्त निरंकारी सत्संग भवन, जगतपुर में आज सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बहन मीरा दीक्षित जी ने की। उन्होंने कहा, “एक ही यह जग का मालिक, गुरु ने बात बताई एक। खत्म हुए सब मन के झगड़े, बात समझ में आई एक। एक बिना जो नजर आ रहा, सब कुछ यहीं रह जाना है। कहे अवतार, इसी एक से रूह को साथ मिलना है।”
उन्होंने सतगुरु के ज्ञान का संदर्भ देते हुए बताया कि इस संसार में हर वस्तु नाशवान है, और परिवर्तनशील है, लेकिन निर्गुण निराकार ब्रह्म, जो समस्त चल-अचल में व्याप्त है, सर्वज्ञ और अपरिवर्तनीय है। संतजन इसी एक प्रभु परमात्मा से सबको जोड़ने का प्रयास करते हैं, क्योंकि इसी एक की भक्ति से आत्मा का मिलन संभव होता है। मानव जीवन का उद्देश्य इसी आत्मा का प्रभु परमात्मा से मिलन करना है।
इस मौके पर ब्रांच प्रबंधक ज्ञान प्रचारक महात्मा बसंत लाल, राम लखन, रज्जन, शिव मूर्ति, राज, सुरेंद्र कुमार, राम दुलारे, बहन राविका, वंदना, ऊषा देवी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।