सम्यक पार्टी ने बदला अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष

सम्यक पार्टी ने बदला अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनोज मौर्य
प्रयागराज
पार्टी की स्थापना के 3 साल पूरे होने के बाद काफी समय से लम्बित, पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 जून को मांडा, प्रयागराज में आयोजित हुआ। कोरोना संकट और बरसात होने के कारण समारोह बहुत छोटा रहा किन्तु पार्टी ने 3 साल के एक कार्यकाल के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बदलाव कर दिया है। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 35 अन्य पदाधिकारियों का चयन हुआ।
डॉ. शिवप्रसाद विश्वकर्मा पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले श्री तपेन्द्र प्रसाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वह पार्टी के संस्थापक, सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व मंत्री भी हैं। उन्होंने पार्टी के संविधान के अनुसार एक कार्यकाल के बाद स्वेच्छा से पद छोड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया किन्तु उन्होंने आश्वासन दिया है कि पहले की तरह पार्टी को मार्गदर्शन और सहयोग देते रहेंगे।
डॉ. विश्वकर्मा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से हिन्दी विषय में पीएच.डी. हैं और छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह ओजस्वी एवं प्रखर वक्ता हैं। उनकी वैचारिकी में सदैव सामंजस्य रहा है और सदैव समतावादी राजनीति से जुड़े रहे हैं। आपने बसपा और सोनेलाल पटेल से जुड़ने के बाद अपना दल के संगठन को खड़ा करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। वह अपना दल के तीसरे नंबर के स्टार प्रचारक भी रहे हैं। इन पार्टियों में लोकतंत्र न होने के कारण सम्यक पार्टी से जुड़ गए और पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव थे। वह विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं।
डॉ. विश्वकर्मा जी ने बताया कि सम्यक पार्टी इतिहास में स्वर्णिम लोकतंत्र की वैचारिक पद्धति को सिद्ध करके, लोकतंत्र स्थापित करने वाली, वंशवाद-परिवारवाद-जातिवाद से हटकर समता, बंधुता, मैत्री और करुणा का परचम लहराने वाली पार्टी बनेगी। लोकतांत्रिक संगठन के कारण यह राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन सकेगी और भाजपा तथा कांग्रेस का विकल्प बनेगी। सम्यक पार्टी शोषित, वंचित और बहुसंख्यक आम जनता की पूर्ण लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में तेजी से फैल रही है क्योंकि इसके मुद्दे भी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, सुशासन आदि लोकतांत्रिक हैं। अधिवेशन में पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षों के अलावा राष्ट्रीय महासचिव श्री राम नारायण मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोपालदास गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रयागराज श्री जयशंकर मौर्य, सम्यक छात्रसभा प्रयागराज के जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत मौर्य एवं राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Bureau Report
Author: Bureau Report