स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किए गए नहर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किए गए नहर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी

⭐स्वतंत्रता दिवस की मौके पर अधीक्षण अभियंता कोठी में किया वृक्षारोपण

⭐सम्मान पाकर अधिकारियों कर्मचारियों ने और बेहतर परिणाम की बात कही

 

रिपोर्ट –मनोज त्रिवेदी

 मो 0-9415971162

 

रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूची कोठी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें कर्मठ एवं लगन शील अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधीक्षण अभियंता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस पर सूची कोठी में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद सहायक अभियंता शिव शंकर यादव के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता राम प्रताप सिंह प्रतापगढ़ मुख्य अतिथि के रहे। मुख्य अतिथि ने कोठी में वृक्षारोपण किया

बरसात ना होने के कारण किसानों को धान की सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता थी किसानों ने कई बार अधिकारियों से नहर में पानी छोड़े जाने की गुहार लगाई जिसके बाद अधिशासी अभियंता की देखरेख में सहायक अभियंता शिव शंकर यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई टीम ने कड़ी दिन -रात मेहनत कर सभी माइनरों हेड से टेल तक पानी पहुंचा पानी पहुंचाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए अधीक्षण अभियंता ने प्रकाशित पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाकर अधिकारी और कर्मचारियों ने और लगन और मेहनत से कार्य करने की बात कही। अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने कहां की इस तरह के आयोजन से अधिकारी एवं कर्मचारियों में कार्य के प्रति लगन होती है। सहायक अभियंता शिव शंकर यादव ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समय-समय पर सम्मान होना जरूरी है ऐसे में कार्य करने की और लगन जागती है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राम प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार, चंद्रभान सिंह सहायक अभियंता, शिव शंकर यादव सहायक अभियंता, जेई धर्मेंद्र कुमार, जिलेदार कृष्ण कुमार, सीचपाल गिरिजेश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

Bureau Report
Author: Bureau Report