हृदय गति रुकने से वार्ड बॉय की मौत, सीएचसी में शोक की लहर।

हृदय गति रुकने से वार्ड बॉय की मौत, सीएचसी में शोक की लहर।

ऊंचाहार। बाबूगंंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बॉय की हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। खबर मिलते ही पारिवारिक जनों समेत सीएचसी के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ शोक व्यक्त किया है।
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना अंतर्गत पीठापुर गांव निवासी रामप्यारे बाबूगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के पद पर तैनात थे। जो सीएचसी स्थित सरकारी आवास में परिवार समेत निवास करते थे। बृहस्पतिवार की रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। मौत की सूचना पर बेटा नवनीत व पत्नी मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पीएचसी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन व्रत रख शोक व्यक्त किया है। अधीक्षक ने कहा कि रामप्यारे ने वर्ष 1997 से सीएचसी में रहकर लोगों को सेवा दी थी। आज हमारे बीच का एक कर्मठ और ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी व्यक्ति नहीं रहा। जिनके ना रहने से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर डॉ शुभकरन, डॉ हिमांशु त्रिपाठी, डॉ शिवकुमार त्रिपाठी, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रमाकांत वर्मा, योगेश चंद्र मिश्र, सुनील सोनी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Bureau Report
Author: Bureau Report